Dantewada, this man sold cow dung under cow shedding scheme. After selling it, he bought more than 1 lakh rupees and two wheelers in 6 months. The person has thanked the Chief Minister of the state Bhupesh Baghel for the scheme.
दंतेवाड़ा में गोधन योजना के तहत गाय के गोबर को इस शख्स ने बेचा। इसको बेचने के बाद उन्होंने 6 महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा और दो पहिया वाहन खरीद लिया। शख्स ने योजना के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
#GodhanYojana #CowDung #Dantewada